Get App

Share Buyback: ऑलटाइम हाई से 88% गिरा यह शेयर, अब कंपनी करेगी शेयर बायबैक, लगा अपर सर्किट

Share Buyback: मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी न्यूरेका लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 28 नवंबर को 5% उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बोर्ड से शेयर बायबैक की मंजूरी मिलने की खबर के बाद आई, जिसके चलते निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:05 PM
Share Buyback: ऑलटाइम हाई से 88% गिरा यह शेयर, अब कंपनी करेगी शेयर बायबैक, लगा अपर सर्किट
Share Buyback: न्यूरेका ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर शेयर बायबैक प्रोसेस में हिस्सा लेने का इरादा नहीं रखते हैं

Share Buyback: मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली कंपनी न्यूरेका लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 28 नवंबर को 5% उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के बोर्ड से शेयर बायबैक की मंजूरी मिलने की खबर के बाद आई, जिसके चलते निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि वह अपने कुल 5.8 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदेगी, जो कंपनी की 5.79% हिस्सेदारी के बराबर है। बायबैक के लिए शेयरों का भाव 330 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो इसके गुरुवार के बंद भाव से लगभग 20% अधिक है। कंपनी ने बताया कि वह इस शेयर बायबैक पर कुल 19.14 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

शेयर बायबैक को टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा, जिसका मतलब है कि शेयर पहले से तय कीमत पर वापस खरीदे जाएंगे, जो इस मामले में 330 रुपये प्रति शेयर है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर 2025 तय किया गया है। इसका मतलब है कि 11 दिसंबर के क्लोजिंग तक जिन निवेशकों के पास न्यूरेका के शेयर होंगे, वही इस बायबैक में हिस्सा ले सकेंगे।

न्यूरेका ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह भी कहा है कि कंपनी के प्रमोटर शेयर बायबैक प्रोसेस में हिस्सा लेने का इरादा नहीं रखते हैं। हालांकि बायबैक प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़कर 68.97% हो जाएगी, जो अभी 64.97% है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें