Paytm Share Price: फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह ग्रीन है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस करीब 123% बढ़ाया तो निवेशक चहक उठे और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे। निवेशकों के इस रुझान पर शेयर उछल पड़े और इंट्रा-डे में बीएसई पर 2.49% की बढ़त के साथ ₹1325.20 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर अब भी मजबूत स्थिति में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 3.32% की बढ़त के साथ ₹1335.90 पर है।
