Stock Market Live Update: मुथूट माइक्रोफिन 9.70–9.95% कूपन रेट पर सिक्योर्ड NCDs के ज़रिए ₹450 करोड़ जुटाएगी
मुथूट माइक्रोफिन ने सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए ₹450 करोड़ कैपिटल जुटाने की घोषणा की है। NCDs पर कूपन रेट 9.70% से 9.95% सालाना तक होंगे।
कंपनी दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में ₹225 करोड़ के दो फेज़ में NCDs जारी करेगी, जो ₹75 करोड़ के छह ट्रांच में होंगे। इंस्ट्रूमेंट्स को CRISIL A+/पॉजिटिव रेटिंग दी गई है, जो काफी सेफ्टी और कम क्रेडिट रिस्क दिखाता है।
NCDs ₹10,000 और ₹1,00,000 के डिनॉमिनेशन में 24 महीने और 36 महीने के टेन्योर के साथ ऑफर किए जाएंगे। इंटरेस्ट हर महीने दिया जाएगा। यह इश्यू कंपनी के रिसीवेबल्स पर एक एक्सक्लूसिव फर्स्ट-रैंकिंग चार्ज से सुरक्षित है, जिसमें 1.05x सिक्योरिटी कवर है, जिसे अभी और भविष्य के बिना किसी रुकावट वाले एसेट्स का सपोर्ट मिला है।