Trade setup : बेंचमार्क निफ्टी आखिरकार 14 महीने के कंसोलिडेशन फेज के बाद 26,300 के ऊपर एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और 27 नवंबर को पॉजिटिव रुख के साथ फ्लैट बंद हुआ। बोलिंगर बैंड्स में बढ़ोतरी, अच्छे टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर्स और गिरते VIX ने मार्केट में पॉजिटिव मूड का संकेत दिया। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले सेशंस में निफ्टी 26,500–26,600 की तरफ बढ़ेगा, हालांकि बीच-बीच में कंसोलिडेशन की संभावना है। इसके लिए सपोर्ट 26,000–26,100 पर है, इसके बाद 25,900–25,850 पर अगला अहम सपोर्ट ज़ोन है।
