Get App

Market today  : आने वाले सेशंस में 26500 26600 की तरफ बढ़ेगा निफ्टी बीच बीच में कंसोलीडेशन होने की संभावना

Market today : एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले सेशंस में निफ्टी 26,500–26,600 की तरफ बढ़ेगा, हालांकि बीच-बीच में कंसोलिडेशन की संभावना है। इसके लिए सपोर्ट 26,000–26,100 पर है, इसके बाद 25,900–25,850 पर अगला अहम सपोर्ट ज़ोन है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:56 AM
Market today  : आने वाले सेशंस में 26500 26600 की तरफ बढ़ेगा निफ्टी बीच बीच में कंसोलीडेशन होने की संभावना
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 27 नवंबर को गिरकर 1.16 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.45 के स्तर पर था

Trade setup : बेंचमार्क निफ्टी आखिरकार 14 महीने के कंसोलिडेशन फेज के बाद 26,300 के ऊपर एक नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और 27 नवंबर को पॉजिटिव रुख के साथ फ्लैट बंद हुआ। बोलिंगर बैंड्स में बढ़ोतरी, अच्छे टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर्स और गिरते VIX ने मार्केट में पॉजिटिव मूड का संकेत दिया। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले सेशंस में निफ्टी 26,500–26,600 की तरफ बढ़ेगा, हालांकि बीच-बीच में कंसोलिडेशन की संभावना है। इसके लिए सपोर्ट 26,000–26,100 पर है, इसके बाद 25,900–25,850 पर अगला अहम सपोर्ट ज़ोन है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 26,287, 26,327 और 26,391

सब समाचार

+ और भी पढ़ें