Reliance Industries share price : शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 फीसदी से ज़्यादा बढ़कर 52 हफ़्ते के नए हाई पर पहुंच गए। जेफरीज ने रिलायंस ग्रुप पर अपना बुलिश नज़रिया दोहराया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के सभी बड़े बिज़नेस वर्टिकल्स में मज़बूत मोमेंटम और 2026 में उम्मीद के मुताबिक कई कैटेलिस्ट का हवाला देते हुए स्टॉक पर अपना बुलिश नजरिया दोहराया है। आज RIL का स्टॉक 1.1 फीसदी बढ़कर 1,580 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं, इस साल अब तक का इसने 29 फीसदी रिटर्न दिया है।
