Get App

RIL Share Price: रिलायंस का शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर, जेफरीज ने कहा खरीद लो, जानिए टारगेट प्राइस

Reliance Industries share price : जेफरीज ने कहा है कि रिलायंस के तीनों मुख्य बिजनेस यानी डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं। इसके अलावा,वैल्यूएशन भी एक अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो के संकेत दे रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 12:43 PM
RIL Share Price: रिलायंस का शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर, जेफरीज ने कहा खरीद लो, जानिए टारगेट प्राइस
जेफरीज के साथ ही दूसरे ब्रोकरेज भी स्टॉक पर बुलिश नजरिया रखते हैं। जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है। उसका कहना है कि FY24-25 में देखने को मिली रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स की कमजोरी अब पीछे छूट गई है

Reliance Industries share price : शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 फीसदी से ज़्यादा बढ़कर 52 हफ़्ते के नए हाई पर पहुंच गए। जेफरीज ने रिलायंस ग्रुप पर अपना बुलिश नज़रिया दोहराया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के सभी बड़े बिज़नेस वर्टिकल्स में मज़बूत मोमेंटम और 2026 में उम्मीद के मुताबिक कई कैटेलिस्ट का हवाला देते हुए स्टॉक पर अपना बुलिश नजरिया दोहराया है। आज RIL का स्टॉक 1.1 फीसदी बढ़कर 1,580 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं, इस साल अब तक का इसने 29 फीसदी रिटर्न दिया है।

निफ्टी को किया आउटपरफॉर्म

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने NSE निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी ने इस साल अब तक सिर्फ 10.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक का रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 29 फीसदी रिटर्न दिया है। रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 21.35 लाख करोड़ रुपये है। जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल बनाए रखा है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें 14 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त होगी।

ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि रिलायंस के तीनों मुख्य बिज़नेस जिसमें डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स शामिल हैं, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जियो का आने वाला IPO जल्द ही टैरिफ में बढ़त के रास्ते खोल सकता है। इससे टेलीकॉम सेगमेंट में और तेज़ी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें