Get App

Brokerage Report: गेल सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज पर फिदा हुए ब्रोकरेजेज फर्म, दी Buy की सलाह, जानें आईटी और रियल्टी सेक्टर पर है राय

Brokerage Report: जेफरीज ने आईटी सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि CYTD25 में निफ्टी को निफ्टी IT ने 25% अंडरपरफॉर्म किया। मैक्रो और AI अनिश्चितता के चलते PE में 16% डीरेटिंग करेगा। EPS के लिहाज से मिड साइज वाले IT कंपनियां अच्छा कर रही है। ग्रोथ आउटलुक अनिश्चित, मैनेजमेंट को धीरे-धीरे रिकवरी की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 11:40 AM
Brokerage Report: गेल सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज पर फिदा हुए ब्रोकरेजेज फर्म, दी Buy की सलाह, जानें आईटी और रियल्टी सेक्टर पर है राय
यूबीएस ने गेल पर Buy की रेटिंग देते हुए इसके लिए 215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Brokerage Report:  आज ब्रोकरेज फ्रर्म के रडार पर गेल सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर है। साथ ही आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर जेफरीज ने भी अपनी रिसर्च रिपोर्ट निकाली है। तो किन शेयरों पर कौन से ब्रोकरेजेज बुलिश है और किस शेयर से दे रहे संभलने की सलाह आइए डालते है एक नजर।

बतातें चले कि गेल का शेयर आज शेयर बाजार की रडार पर है। खबर है कि PNGRB ने पाइपलाइन टैरिफ में बदलाव करते हुए 12% बढ़ोतरी का फैसला लिया। टैरिफ 58.6/MMBtu से बढ़ाकर 65.7/MMBtu किया। टैरिफ की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। GAIL ने 1 जनवरी 2025 से दरें लागू करने की मांग की थी। GAIL की 78/MMBtu ट्रांसमिशन टैरिफ की मांग थी। अगली पाइपलाइन टैरिफ समीक्षा FY28 में होगी। ऐसे में UBS और सिटी ने गेल पर खरीदारी की राय दी है।

गेल पर क्या है यूबीएस की राय

यूबीएस ने गेल पर Buy की रेटिंग देते हुए इसके लिए 215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ट्रांसमिसन टैरिफ हाइक से निराशा, रियलाइज्ड टैरिफ और कम होंगे। 12% ट्रांसमिसन टैरिफ हाइक से पूरी तरह से रियलाइज्ड ना हो। ऊंचे SUG के चलते अतिरिक्त `5.16/MMBtu जोड़े गए। अगली पाइपलाइन टैरिफ समीक्षा FY28 में होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें