जेफरीज ने रिलायंस पर बुलिश नजरिया दोहराया है और इसके लिए 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल बनाए रखा है। जो 14% ऊपर के टारगेट दिए। साथ FY26 में कंपनी के तीनों बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि रिलायंस के तीनों मुख्य बिज़नेस जिसमें डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स शामिल हैं, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जियो का आने वाला IPO जल्द ही टैरिफ में बढ़त के रास्ते खोल सकता है। इससे टेलीकॉम सेगमेंट में और तेज़ी आ सकती है(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)