Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today:सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
PNGRB ने पाइपलाइन टैरिफ में बदलाव किया। पाइपलाइन टैरिफ में 12% बढ़ोतरी का फैसला लिया। टैरिफ `58.6/MMBtu से बढ़ाकर `65.7/MMBtu किया ।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

WIPRO <GREEN>


नीदरलैंड की टेलीकॉम कंपनी Odido से करार किया। IT सिस्टम के मॉडर्नाइनजेशन के लिए करार किया। AI, डिजिटल, एंटरप्राइजेज सिस्टम, ऑटोमेशन करेगी

WHIRLPOOL OF INDIA <GREEN>

प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरीशस VS 1.4255 करोड़ शेयर बेचे।

ADANI ENTERPRISES <RED>

ग्रीन एंटरप्राइजेज इन्वेस्टमेंट ने 14.30 लाख शेयर बेचे। मंगलवार को 13.5 लाख और बुधवार को 8.43 लाख शेयर बेचे।

MTAR TECHNOLOGIES <RED>

प्रमोटर कविता रेड्डी गंगापट्टनम ने 2.45 लाख शेयर बेचे जबकि मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 2.04 लाख शेयर खरीदे। बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने 40,920 शेयर खरीदे।

ZYDUS LIFESCIENCES <GREEN>

Empagliflozin & Linagliptin दवा को US FDA से मंजूरी मिली। टाइप-2 डायबिटीज के इलाज में दवा का इस्तेमाल करता है।

ASHOKA BUILDCON <RED>

अशोका बिल्डकॉन पर NHAI का बड़ा एक्शन देखने को मिला। 1 महीने के लिए बिडिंग में शामिल होने पर रोक लगाई। कंपनी मौजूदा या भविष्य के प्रोजेक्ट के लिए बिड नहीं कर पाएगी। NH-66 पर गर्डर गिरने के बाद NHAI ने एक्शन लिया। NH-66 के 6 लेन रोड निर्माण पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

GSPL <RED>

PNGRB ने पाइपलाइन टैरिफ में बदलाव किया। पाइपलाइन टैरिफ में 12% बढ़ोतरी का फैसला लिया। टैरिफ `58.6/MMBtu से बढ़ाकर `65.7/MMBtu किया । टैरिफ की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। GAIL ने 1 जनवरी 2025 से दरें लागू करने की मांग की थी।

OREINT ELECTRIC <GREEN>

तमिलनाडु के GST कमिश्नर ने नोटिस में टैक्स की रकम को घटाया। GST की मांग को `51.59 करोड़ से घटकर `31904 हुई।

APEEJAY SURENDRA PARK HOTELS <GREEN>

कंपनी कोलकाता के न्यू मार्केट में द पार्क 42-कीज जोन खोलेगी

VST TILLERS TRACTORS <GREEN>

कंपनी ने अपने पहले EV टिलर, EV वीडर को लॉन्च किया।

वीरेंद्र कुमार की टीम

GAIL (Red)

PNGRB ने पाइपलाइन टैरिफ में बदलाव किया। पाइपलाइन टैरिफ में 12% बढ़ोतरी का फैसला लिया। टैरिफ `58.6/MMBtu से बढ़ाकर `65.7/MMBtu किया । टैरिफ की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। GAIL ने 1 जनवरी 2025 से दरें लागू करने की मांग की थी।

COFORGE <GREEN>

कल दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर, तेजी संभव है।

GLENMARK PHARMA<GREEN>

कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ शेयर, तेजी संभव है।

ICICI BANK <GREEN>

अक्टूबर के बाद पहली बार सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ।

LAURAS LABS <GREEN>

20DEMA से शेयर में रिवर्सल देखने को मिला, तेजी संभव है

MUTHOOT FINANCE <GREEN>

`3766 के पार निकला भाव तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है।

INDIAN HOTELS <GREEN>

दिसंबर में छुट्टियों के मद्देनजर होटल शेयरों में तेजी दिख सकती है

LEMON TREE <GREEN>

200DEMA से शेयर में रिवर्सल देखने को मिला। शेयर ने कल 10DEMA को दोबारा हासिल किया।

BSE <GREEN>

कैपिटल मार्केट थीम काफी मजबूत है। शेयर ने ऑल टाइम हाई ट्रैजेक्टरी में एंटर किया।

NUVAMA WEALTH <GREEN>

7420 के पार निकला भाव तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है।

ऑल-टाइम हाई पर टिकने के लिए बाजार तैयार, बैंक निफ्टी के लिए अब अगला टारगेट 60,000 पर होगा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।