Bitcoin price today: बिटकॉइन की प्राइस ऑलटाइम से करीब 36% तक गिर गई थी। अब एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है। 27 नवंबर को शाम 5.00 बजे तक बिटकॉइन 1.03% की बढ़त के साथ 91,443.00 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। यह शुक्रवार को लो-लेवल से करीब 14% का उछाल है, जब बिटकॉइन गिरकर 80,000 डॉलर तक आ गया था।
