Nifty Outlook: निफ्टी 50 गुरुवार को नई ऊंचाई 26,290.25 पर पहुंचा। यह पिछले रिकॉर्ड 26,277 (27 सितंबर 2024) को तोड़ते हुए 14 महीने बाद नया शिखर बना। अप्रैल के 21,745 के लो से निफ्टी अब तक करीब 19% रिबाउंड कर चुका है।

Nifty Outlook: निफ्टी 50 गुरुवार को नई ऊंचाई 26,290.25 पर पहुंचा। यह पिछले रिकॉर्ड 26,277 (27 सितंबर 2024) को तोड़ते हुए 14 महीने बाद नया शिखर बना। अप्रैल के 21,745 के लो से निफ्टी अब तक करीब 19% रिबाउंड कर चुका है।
सेंसेक्स-निफ्टी ने छुए नए स्तर
सेंसेक्स पहली बार 86,000 के ऊपर गया। निफ्टी ने भी थोड़ी देर के लिए 26,300 का स्तर पार किया। हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला और दिन का कारोबार लगभग फ्लैट बंद हुआ।
कंसोलिडेशन में अटका बाजार
बुधवार के मजबूत ब्रेकआउट के बाद गुरुवार को निफ्टी रिकॉर्ड जोन में कंसोलिडेशन मोड में रहा। इंडेक्स सिर्फ 10 पॉइंट ऊपर बंद हुआ। ओपनिंग मजबूत थी और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 26,310 का नया हाई बनाया, लेकिन तेजी टिक नहीं सकी और इंडेक्स दिनभर सीमित दायरे में घूमता रहा।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी बास्केट में Bajaj Finance, ICICI Bank और Shriram Finance सबसे मजबूत स्टॉक्स रहे। वहीं, Adani Enterprises, Eicher Motors और Eternal पर दबाव रहा और इनमें बिकवाली दिखी।
मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स बढ़त में रहे। इसके उलट ऑयल एंड गैस, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स दिन के कमजोर सेक्टर रहे।
मिडकैप-स्मॉलकैप का बंटा प्रदर्शन
ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुझान रहा। Nifty Midcap 100 लगभग फ्लैट बंद हुआ। Nifty Smallcap 100 0.53% गिरा और बड़े इंडेक्स की तुलना में कमजोर रहा।
अमेरिकी बाजार थैंक्सगिविंग डे के कारण बंद हैं। ऐसे में वैश्विक संकेत शांत रह सकते हैं और अगले सत्र में भारतीय बाजार पर इसका हल्का असर दिख सकता है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार का ताजा मूवमेंट बताता है कि निफ्टी हालिया ब्रेकआउट के बाद अब कंसोलिडेशन फेज में है। उनका कहना है कि इंडेक्स अगले मजबूत अप-मूव की कोशिश करने से पहले शॉर्ट टर्म में थोड़ी उथल-पुथल में रह सकता है।
शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी के लिए तुरंत सपोर्ट 26,100-26,050 के बीच है। वहीं, अगला अपसाइड लेवल 26,600 के आसपास दिखता है।
Centrum Broking के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी की बड़ी तस्वीर अभी भी पॉजिटिव है। इंडेक्स में 26,350 तक जाने की गुंजाइश बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि शॉर्ट-टर्म में सपोर्ट ऊपर खिसककर 26,000 पर पहुंच गया है।
हालांकि जैन ने चेतावनी दी कि इस ऊंचे स्तर पर इंडेक्स खरीदना अभी अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड नहीं देता। उनके मुताबिक, किसी दमदार पुलबैक का इंतजार करना समझदारी होगी।
अपट्रेंड अभी भी बरकरार
HDFC Securities के विनय राजानी ने कहा कि निफ्टी अब अनजाने (अनचार्टेड) क्षेत्र में है, लेकिन अपट्रेंड अभी भी बरकरार है। वे 26,500 के आसपास रेजिस्टेंस और 26,000–26,050 को मजबूत सपोर्ट मानते हैं।
LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक, निफ्टी ने 14 महीने बाद नया ऑल-टाइम हाई मारा। लेकिन, इस ब्रेकआउट में दम कम था और इंडेक्स बाद में साइडवेज चलने लगा। डे का कहना है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है, क्योंकि निफ्टी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर टिक हुआ है।
डे के मुताबिक, निफ्टी को 26,000 पर सपोर्ट मिलना चाहिए। जब तक यह स्तर कायम है, इंडेक्स 26,440/26,580 की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हालिया तेज रैली के बाद शॉर्ट-टर्म कंसोलिडेशन की संभावना है, इसलिए अभी बाय-ऑन-डिप्स स्ट्रैटेजी ज्यादा उचित है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।