Ashok Leyland Share Price: कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड के शेयरों में आज धमाकेदार जोश दिखा। इस जोश में शेयर न सिर्फ रॉकेट बन गए बल्कि उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की आज जो ताबड़तोड़ खरीदारी का रुझान दिखा, उसकी मुख्य वजह विलय से जुड़ा एक अहम ऐलान है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि इसकी विलय योजना के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस खुलासे पर आज अशोक लीलैंड के शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 7.25% की बढ़त के साथ ₹159.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.63% उछलकर ₹161.80 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
