Get App

Sterling and Wilson को मिला दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर, फटाक से 5% उछल गया शेयर

Sterling and Wilson को दक्षिण अफ्रीका में ₹1313 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला तो निवेशक चहक उठे। यह इस वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को मिला दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर है। इसके साथ ही कंपनी का दक्षिण अफ्रीका में चार प्रोजेक्ट हो गया। जानिए कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और दक्षिण अफ्रीका में यह कितने बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और अब जो प्रोजेक्ट मिला है, उसमें क्या करना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:26 PM
Sterling and Wilson को मिला दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर, फटाक से 5% उछल गया शेयर
Sterling and Wilson Renewable Energy को दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर मिला है जो इस वित्त वर्ष में कंपनी के लिए दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर है।

Sterling and Wilson Renewable Energy Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने आज निवेशकों को खुश कर दिया। इसकी वजह ये है कि इस साल कंपनी की शुरुआत कमजोर रही और इसने कुछ ही महीनों में निवेशकों की पूंजी करीब 59% डुबो दी। आज की बात करें तो जब इसने ऐलान किया कि इस वित्त वर्ष कंपनी को दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है तो शेयरों की चमक बढ़ गई। दक्षिण अफ्रीका से मिले ₹1313 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर 5% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.04% की बढ़त के साथ ₹228.30 पर है।

Sterling and Wilson Renewable Energy के लिए अहम है दक्षिण अफ्रीका

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर मिला है जो इस वित्त वर्ष में कंपनी के लिए दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर है। कंपनी का कहना है कि यह ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण अफ्रीका में 240 मेगावाट की क्षमता का एसी सोलर पीवी प्रोजेक्ट का है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का टोटल ईपीसी ऑर्डर इनफ्लो ₹5088 करोड़ पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि इस ऑर्डर के साथ दक्षिण अफ्रीका में यह चार जाने-माने डेवलपर्स के साथ यह चार टर्न्की सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसमें से दो ऑर्डर तो स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को पिछले वित्त वर्ष 2025 में मिले थे और दो प्रोजेक्ट्स तो दो महीने में मिले हैं।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें