Sterling and Wilson Renewable Energy Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने आज निवेशकों को खुश कर दिया। इसकी वजह ये है कि इस साल कंपनी की शुरुआत कमजोर रही और इसने कुछ ही महीनों में निवेशकों की पूंजी करीब 59% डुबो दी। आज की बात करें तो जब इसने ऐलान किया कि इस वित्त वर्ष कंपनी को दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है तो शेयरों की चमक बढ़ गई। दक्षिण अफ्रीका से मिले ₹1313 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर 5% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.04% की बढ़त के साथ ₹228.30 पर है।
