पैसों के लिए लोग किसी भी तरह का धोखा देने से नहीं चूकते हैं। ये फिल्मी कहानी नहीं, हकीकत है और इसी दुनिया में देखने को मिली है। ये मामला उत्तरी इटली का है, जहां एक आदमी ने अपनी मरी हुई मां को न सिर्फ पेंशन के लिए जिंदा रखा, बल्कि उसकी जगह आराम से पेंशन भी लेता रहा। पेंशन विभाग के लोगों ने शक होने पर उसकी जांच की और मामला साबित होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस स्कैंडल को स्थानीय मीडिया में ‘मिसेज डाउटफायर स्कैंडल’ नाम दिया गया है।
