Get App

Rice News: भारत के चावल निर्यात पर ग्लोबल दबाव, अमेरिका और कनाडा ने WTO में खोला भारत के खिलाफ मोर्चा

Rice News: WTO ने अमेरिका और कनाडा ने चावल के मुद्दे पर भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलील दी जा रही है कि भारत के एक्सपोर्ट बढ़ाने के फैसला का ग्लोबाल बाजार पर निगेटिव असर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:09 PM
Rice News: भारत के चावल निर्यात पर ग्लोबल दबाव, अमेरिका और कनाडा ने WTO में खोला भारत के खिलाफ मोर्चा
केंद्रीय मंत्री प्राहलाद जोशी के बयान पर चिंता जताया। भारत ने एक्सपोर्ट दो गुना करने की बात कही।

Rice News: WTO ने अमेरिका और कनाडा ने चावल के मुद्दे पर भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलील दी जा रही है कि भारत के एक्सपोर्ट बढ़ाने के फैसला का ग्लोबाल बाजार पर निगेटिव असर होगा। केंद्रीय मंत्री प्राहलाद जोशी ने बयान पर चिंता जताया। भारत ने एक्सपोर्ट दो गुना करने की बात कही। दोनों देशों को ग्लोबल बाजार पर असर होगा। दूसरे देशों को नुकसान होने की आशंका ज्यादा है। चावल एक्सपोर्ट में भारत की 40% हिस्सेदारी है।

क्या बोला कनाडा?

भारत चावल उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है। उत्पादन बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दे रहा है। भारत MSP बढ़ाकर उत्पादन बढ़ाना चाहता है। भारत चावल का एक्सपोर्ट बढ़ाना चाहता है। भारत के कदम से बाजार में डिस्टॉर्शन आएगा।

भारत का बासमती एक्सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें