Get App

Experts views : बाजार में और कमजोरी आने की उम्मीद, गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम

Market outlook : सोमवार को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयर कैंडल बनी है, जो मार्केट में ऑल टाइम हाई के पास सेलिंग प्रेशर के उभरने का इशारा करती है। यह अच्छा संकेत नहीं है और मार्केट का यह एक्शन शॉर्ट टर्म में और कमजोरी की संभावना दिखाता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:15 PM
Experts views : बाजार में और कमजोरी आने की उम्मीद, गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम
Market trend : LKP सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी ऑवरली चार्ट पर अपने 50 EMA से नीचे बंद हुआ है और अपने 10-डे के EMA के पास मज़बूत 26000 के सपोर्ट से नीचे फिसल गया है,जिससे एक बेयरिश कैंडलस्टिक बन रहा है

Stock market today : 24 नवंबर को उतार-चढ़ाव वाले ट्रेड में भारतीय इक्विटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए और निफ्टी 26000 से नीचे आ गया। ट्रेडिंग सेशन के अंत में सेंसेक्स 331.21 पॉइंट या 0.39 प्रतिशत गिरकर 84,900.71 पर और निफ्टी 108.65 पॉइंट या 0.42 प्रतिशत गिरकर 25,959.50 पर बंद हुए। लगभग 1120 शेयर बढ़े, 2786 शेयर गिरे, और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, विप्रो, इंफोसिस निफ्टी पर बड़े फायदे में रहने वाले शेयरों में से हैं,जबकि JSW स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मैक्स हेल्थकेयर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टर्स में, IT को छोड़कर, बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें मीडिया, मेटल, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस, FMCG 0.4-1% नीचे बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.3% गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8% नीचे आया।

एक्सपर्ट्स की राय

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर, 20-डे EMA ज़ोन 25850–25800 निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की तरफ, 26100–26130 ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा। इनमें से किसी भी लेवल से आगे एक बड़ा कदम शायद मार्केट के अगले डायरेक्शनल ट्रेंड को तय करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें