Stock market today : 24 नवंबर को उतार-चढ़ाव वाले ट्रेड में भारतीय इक्विटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए और निफ्टी 26000 से नीचे आ गया। ट्रेडिंग सेशन के अंत में सेंसेक्स 331.21 पॉइंट या 0.39 प्रतिशत गिरकर 84,900.71 पर और निफ्टी 108.65 पॉइंट या 0.42 प्रतिशत गिरकर 25,959.50 पर बंद हुए। लगभग 1120 शेयर बढ़े, 2786 शेयर गिरे, और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
