Market outlook : निफ्टी दिन के निचले स्तरों पर हुआ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : सेंसेक्स 331 प्वाइंट गिरकर 84,900 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 109 प्वाइंट गिरकर 25,960 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 32 प्वाइंट गिरकर 58,835 पर बंद हुआ है। मिडकैप 195 प्वाइंट गिरकर 60,082 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि, निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Market cues: एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि मार्केट ट्रेंड तय करने वाला लेवल 26,100 है। “अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर ट्रेड करता है, तो यह 26148-26227-26275 लेवल तक और बढ़ सकता है

Market today : बाजार में आज 24 नवंबर को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है और यह दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 26,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही है। निफ्टी IT इंडेक्स ऊपरी स्तरों से 1% फिसला है। डिफेंस और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला है।मेटल,एनर्जी और तेल-गैस शेयरों में भी बिकवाली रही है।

सेंसेक्स 331 प्वाइंट गिरकर 84,900 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 109 प्वाइंट गिरकर 25,960 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 32 प्वाइंट गिरकर 58,835 पर बंद हुआ है। मिडकैप 195 प्वाइंट गिरकर 60,082 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि, निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही।

25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि शुक्रवार को GDP डेटा आने तक कोई बड़ी घरेलू मैक्रो घोषणा नहीं होने की वजह से मार्केट U.S. महंगाई डेटा, रेट ट्रैजेक्टरी पर कमेंट्स, डॉलर इंडेक्स और विदेशी फ्लो को लेकर सेंसिटिव रहेगा।

चॉइस ब्रोकिंग की राय है कि वीकली चार्ट पर, इंडेक्स ने कप-एंड-हैंडल पैटर्न को फिर से टेस्ट किया है और ऊपर की ओर बढ़ना जारी रखा है,लेकिन इस हफ्ते इसमें ऊपरी लेवल से करेक्शन देखने को मिला है जो प्रॉफिट-बुकिंग और अपट्रेंड में एक टेम्पररी ठहराव का संकेत है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 26,000 पर पहला और उसके बादा 25,900 पर दूसरा अहम सपोर्ट है। 25,850 से भी नीचे के ब्रेकडाउन पर और दबाव पड़ सकता है। मौजूदा स्ट्रक्चर को देखते हुए, “बाय-ऑन-डिप्स” अप्रोच अच्छा रहेगा। हालांकि, ट्रेडर्स को मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए सख्त स्टॉप-लॉस के साथ डिसिप्लिन में रहना चाहिए।

इस बीच, SAMCO सिक्योरिटीज का कहना है कि 25,900 का मार्क अभी भी एक अहम मेक-ऑर-ब्रेक लेवल बना हुआ है। बाजार में बड़ी कमजोरी तभी सामने आएगी जब इंडेक्स 25,900 के नीचे जाएगा। जब तक ये अहम सपोर्ट नहीं टूटता, तब तक कीमतों में कोई बदलाव एक साइडवेज़ ज़ोन में ही रहेगा।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि मार्केट ट्रेंड तय करने वाला लेवल 26,100 है। “अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर ट्रेड करता है, तो यह 26148-26227-26275 लेवल तक और बढ़ सकता है। हालांकि, अगर यह 26100 लेवल से नीचे ट्रेड करता है तो हम मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग देख सकते हैं, और इंडेक्स 26021-25973-25894 लेवल तक करेक्ट हो सकता है।

 

FDI Investment : इलेक्ट्रॉनिक्स, कैपिटल गुड्स के लिए बड़ी खबर,दोनों सेक्टर के लिए चीनी FDI में ढील संभव

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।