DSP म्युचुअल फंड ने भारत के मिडकैप और स्मॉल-कैप मार्केट को ट्रैक करने वाली चार नई पैसिव स्कीमें पेश की हैं। इनमें DSP Nifty Midcap 150 Index Fund, DSP Nifty Midcap 150 ETF, DSP Nifty Smallcap 250 Index Fund और DSP Nifty Smallcap 250 ETF शामिल हैं। इस लॉन्च के साथ DSP के इंडेक्स-बेस्ड प्रोडक्ट्स का दायरा और बढ़ गया है। इन चारों स्कीमों का न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक खुला रहेगा।
