Get App

DSP म्युचुअल फंड ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप-स्मॉलकैप फंड, 24 नवंबर से कर सकेंगे निवेश; जानिए डिटेल

DSP म्युचुअल फंड ने चार नए मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स फंड और ETF लॉन्च किए हैं, जो Nifty Midcap 150 और Smallcap 250 को ट्रैक करेंगे। लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न और कम ओवरलैप के साथ ये स्कीमें निवेशकों को काफी अच्छा विकल्प देती हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:05 PM
DSP म्युचुअल फंड ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप-स्मॉलकैप फंड, 24 नवंबर से कर सकेंगे निवेश; जानिए डिटेल
DSP Mutual Fund की नई स्कीमें Nifty Midcap 150 और Nifty Smallcap 250 इंडेक्स को फॉलो करती हैं।

DSP म्युचुअल फंड ने भारत के मिडकैप और स्मॉल-कैप मार्केट को ट्रैक करने वाली चार नई पैसिव स्कीमें पेश की हैं। इनमें DSP Nifty Midcap 150 Index Fund, DSP Nifty Midcap 150 ETF, DSP Nifty Smallcap 250 Index Fund और DSP Nifty Smallcap 250 ETF शामिल हैं। इस लॉन्च के साथ DSP के इंडेक्स-बेस्ड प्रोडक्ट्स का दायरा और बढ़ गया है। इन चारों स्कीमों का न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक खुला रहेगा।

किन इंडेक्स को ट्रैक करेंगी ये स्कीमें

ये स्कीमें Nifty Midcap 150 और Nifty Smallcap 250 इंडेक्स को फॉलो करती हैं। Midcap 150 में Nifty 500 की 101-250 रैंक वाली कंपनियां आती हैं। वहीं, Smallcap 250 में 251-500 रैंक वाली कंपनियां शामिल होती हैं। दोनों इंडेक्स निवेशकों को लार्ज-कैप से आगे जाकर व्यापक बाजार का एक्सपोजर देते हैं।

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें