Get App

आ रहा है Mahindra BE 6 का नया 'स्पेशल एडिशन', 26 नवंबर को मार्केट में होगी एंट्री! डिजाइन और स्टाइलिंग में दिखेंगे बड़े बदलाव

Mahindra BE 6 Special Edition: टीजर में दिखाई गई SUV एक बोल्ड ऑरेंज शेड में है, जो इसे स्पोर्टी फील देती है। यह कार पैक टू ट्रिम में लग रही है। महिंद्रा ने BE 6 स्पेशल एडिशन के डिजाइन में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 4:07 PM
आ रहा है Mahindra BE 6 का नया 'स्पेशल एडिशन', 26 नवंबर को मार्केट में होगी एंट्री! डिजाइन और स्टाइलिंग में दिखेंगे बड़े बदलाव
टीजर से पता चलता है कि BE 6 का यह नया एडिशन रेसिंग और स्टाइलिंग के साथ आ सकता है

Mahindra BE 6: महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में एक और जबरदस्त मॉडल जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE 6 के एक बिल्कुल नए स्पेशल एडिशन का टीजर जारी कर दिया है, जिसकी घोषणा 26 नवंबर 2025 को की जाएगी। हालांकि महिंद्रा ने अधिकांश जानकारी अभी सीक्रेट रखे हैं। वैसे टीजर से पता चलता है कि यह नया एडिशन रेसिंग और स्टाइलिंग के साथ आ सकता है, जो संभवतः फॉर्मूला E में ब्रांड की बढ़ती भागीदारी से प्रेरित होगा।

'स्क्रीन इलेक्ट्रिक' इवेंट में डेब्यू

जानकारी के मुताबिक, यह नया एडिशन 26-27 नवंबर को बेंगलुरु में Mahindra के 'Scream Electric' इवेंट में लॉन्च होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी XEV 9S को भी शोकेस करेगी अपना 'Winning Formula' दिखाएगी। आगामी BE 6 मॉडल में फॉर्मूला E-स्टाइल ग्राफिक्स, स्पोर्टी डेकल्स और अधिक स्पोर्टी लुक मिल सकता है। इससे Mahindra को अपनी BE लाइनअप के लिए एक नया और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड छवि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें