Mahindra: Mahindra 27 नवंबर को अपनी XEV 9S लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वहीं ऐसे में कंपनी ने चुपचाप एक नया टीजर जारी कर दिया है जिसने सबको चौंका दिया है। इस बार यह XEV 9S के बारे में नहीं है, बल्कि ऐसा लगता है कि यह BE 6 का एक स्पोर्टियर और रेस-इंस्पायर्ड वर्जन है।
