Get App

Mahindra ने रेस-इंस्पायर्ड वर्जन BE 6 का जारी किया टीजर, दिखी स्पोर्टियर एडिशन की पहली झलक

Mahindra: Mahindra 27 नवंबर को अपनी XEV 9S लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वहीं ऐसे में कंपनी ने चुपचाप एक नया टीजर जारी कर दिया है जिसने सबको चौंका दिया है। इस बार यह XEV 9S के बारे में नहीं है, बल्कि ऐसा लगता है कि यह BE 6 का एक स्पोर्टियर और रेस-इंस्पायर्ड वर्जन है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 5:51 PM
Mahindra ने रेस-इंस्पायर्ड वर्जन BE 6 का जारी किया टीजर, दिखी स्पोर्टियर एडिशन की पहली झलक
Mahindra ने रेस-इंस्पायर्ड वर्जन BE 6 का जारी किया टीजर

Mahindra: Mahindra 27 नवंबर को अपनी XEV 9S लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वहीं ऐसे में कंपनी ने चुपचाप एक नया टीजर जारी कर दिया है जिसने सबको चौंका दिया है। इस बार यह XEV 9S के बारे में नहीं है, बल्कि ऐसा लगता है कि यह BE 6 का एक स्पोर्टियर और रेस-इंस्पायर्ड वर्जन है।

महिंद्रा के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया छोटा सा टीजर ज्यादा कुछ नहीं बताता, लेकिन कयास लगाने के लिए गुंजाइश बहुत है। BE 6 एक आकर्षक लाल रंग में दिखाई दे रही है, जिसके साथ फॉर्मूला E रेसर का बेजोड़ साउंडट्रैक है, जो साफ इशारा करता है कि यह एडिशन महिंद्रा के मोटरस्पोर्ट डीएनए से प्रेरित है। कार को सिर्फ विंडो लाइन के ऊपर से दिखाया गया है, लेकिन इतनी छोटी झलक से भी लगता है कि इसमें कुछ खास होने वाला है।

इसमें एक बड़ा रूफ-माउंटेड स्पॉइलर है और एक और स्पॉइलर बूट लिड से जुड़ा हुआ दिखाई देता है। फ्रंट में नए डिजाइन वाला बम्पर होने की उम्मीद है, जिसमें तेज और शार्प एयरो एलिमेंट्स होंगे, और पीछे के हिस्से में भी ऐसा ही ट्रीटमेंट मिलने की संभावना है। ये बदलाव कार को अधिक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लुक देते हैं, भले ही मैकेनिकल हिस्से वही रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें