2026 Kia Sorento: भारतीय मार्केट में कार कंपनियों की तरफ से SUV सेगमेंट में कई गाड़िया ऑफर की जाती हैं। खासकर फुल साइज SUV सेगमेंट में। जिस वजह से इनकी डिमांड ज्यादा रहती है, और शायद इसलिए Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी SUV को ज्यादा पसंद किया जाता है। अब ऐसे में Kia भी इस सेगमेंट में नई Kia Sorento को पेश कर सकती है।
