Get App

Haq OTT Release Date : 'हक' ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार, यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Haq OTT Release Date : यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ का ओटीटी प्रीमियर 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह कोर्टरूम ड्रामा शाह बानो केस से प्रेरित है और अब दुनियाभर के दर्शक इसे घर बैठे देख पाएंगे।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 11:16 AM
Haq OTT Release Date : 'हक' ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार,  यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जानें कब और कहां देख पाएंगे

साल 2025 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘हक’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पर आधारित है। अब यह फिल्म अपने सफल थिएटर रन के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि जिन्होंने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, वे अब घर बैठे इस दमदार कोर्टरूम ड्रामा का आनंद ले सकेंगे।

फिल्म ने सिनेमाघरों में भारत में 19.62 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 28.44 करोड़ कमाए। क्रिटिक्स ने स्टोरी और परफॉर्मेंस की तारीफ की, लेकिन कलेक्शन में उम्मीद से कम रही। अब वो दर्शक जो मिस कर गए, वो घर बैठे चाय की चुस्की के साथ इसे एंजॉय कर सकेंगे। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट कहती है, रिलीज डेट लगभग पक्की है, हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी।

कब और कहां देख पाएंगे ‘हक’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हक’ का ओटीटी प्रीमियर 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगा। फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब लगभग दो महीने बाद यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के लिए होगी।

फिल्म की कहानी

‘हक’ की कहानी मशहूर शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसने पूरे देश को हिला दिया था। यह फिल्म एक मुस्लिम महिला की न्याय की लड़ाई और उसके अधिकारों की मांग को केंद्र में रखती है। यामी गौतम ने महिला के किरदार को बेहद संवेदनशीलता और ताकत के साथ निभाया है, जबकि इमरान हाशमी ने कोर्टरूम में वकील के रूप में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें