साल 2025 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘हक’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पर आधारित है। अब यह फिल्म अपने सफल थिएटर रन के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि जिन्होंने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, वे अब घर बैठे इस दमदार कोर्टरूम ड्रामा का आनंद ले सकेंगे।
