मनोरंजन जगत में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है रणवीर सिंह का देवों की मिमिक्री वाला विवाद, जिस पर आखिरकार कांतारा फेम अभिनेता-निर्देशक रिषभ शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कांतारा चैप्टर 1 के डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने गोवा IFFI स्टेज पर रणवीर सिंह के देवास मिमिक्री पर खुलकर राय रखी। नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ये हरकत उन्हें 'असहज' करती है, क्योंकि दैवास सेंसिटिव और पवित्र है। कांतारा की धार्मिक थीम पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर बनाई गई फिल्म का ये हिस्सा सिनेमा से ऊपर है।
