Assam foreigners expulsion: असम के नागांव जिले के 15 लोगों को, जिन्हें अलग-अलग समय पर ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किया गया था, शुक्रवार तक राज्य और भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। यह निर्देश 1950 के इमिग्रेंट्स (असम से निष्कासन) अधिनियम के तहत राज्य की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है।
