Get App

असम में बड़ी कार्रवाई, 15 अवैध बांग्लादेशी विदेशी घोषित, 24 घंटे में भारत छोड़ने का दिया गया आदेश

Assam foreigners expulsion: असम के नागांव जिले के 15 लोगों को, जिन्हें अलग-अलग समय पर ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किया गया था, शुक्रवार तक राज्य और भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। यह निर्देश 1950 के इमिग्रेंट्स अधिनियम के तहत राज्य की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:58 AM
असम में बड़ी कार्रवाई, 15 अवैध बांग्लादेशी विदेशी घोषित, 24 घंटे में भारत छोड़ने का दिया गया आदेश
असम में बड़ी कार्रवाई, 15 अवैध बांग्लादेशी विदेशी घोषित, 24 घंटे में भारत छोड़ने का दिया गया आदेश

Assam foreigners expulsion: असम के नागांव जिले के 15 लोगों को, जिन्हें अलग-अलग समय पर ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किया गया था, शुक्रवार तक राज्य और भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। यह निर्देश 1950 के इमिग्रेंट्स (असम से निष्कासन) अधिनियम के तहत राज्य की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है।

विदेशी ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार, ये 15 लोग, जिनमें 6 महिलाएं हैं, बांग्लादेश से आए थे और भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

नागांव जिले के कमिश्नर देवाशीष शर्मा ने 17 दिसंबर को एक निर्देश जारी कर इन 15 लोगों को आदेश मिलने के 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा था। एक अधिकारी ने PTI को बताया कि यह आदेश गुरुवार को उन्हें सौंप दिया गया।

बांग्लादेश के इन लोगों को 1990 से लेकर 2021 तक कई बार 'विदेशी' घोषित किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें