Bihar Board 10th Exam 2026: बोर्ड परीक्षा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे छात्रों में कोर्स पूरा करने की बेचैनी बढ़ती जा रही है। लेकिन ये समय बेचैनी बढ़ाने से ज्यादा तैयारी बढ़ाने का है, उसे मजबूत और पक्का करने का है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी विषयों के मॉडल/सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इन्हें आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। ये सैंपल पेपर छात्रों को विषयों की तैयारी करने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। इनका अभ्यास करने से उन्हें परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार, अंकों के बंटवारे और सवाल हल करने में लगने वाले समय का अनुमान हो जाता है।
