ICICI Pru AMC Share Price: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे अधिक स्कीम मैनेज करने वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के आईपीओ को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था और आज इसकी मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई। म्यूचुअल फंड्लस में लगातार बढ़ते घरेलू निवेश के दम पर इसके ₹2165.00 के शेयरों की करीब 20% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इस धांसू एंट्री के बाद शेयर उछलकर बीएसई पर ₹2662 के हाई तक पहुंचा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े। आज यह ₹2586.70 के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि धमाकेदार लिस्टिंग के साथ ही ₹1.2 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन चुकी है। इसने ₹1.13 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली एचडीएफसी एएमसी को पछाड़ दिया।
