Get App

ICICI Pru AMC कितना जाएगा ऊपर? 20% प्रीमियम पर एंट्री के बाद कितना चढ़ेगा शेयर?

ICICI Pru AMC Share Price: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे अधिक स्कीम मैनेज करने वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। जानिए कि आगे इसके शेयरों में आगे कितनी तेजी की गुंजाइश है? इसे लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:27 PM
ICICI Pru AMC कितना जाएगा ऊपर? 20% प्रीमियम पर एंट्री के बाद कितना चढ़ेगा शेयर?
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर हाई एक्सपोजर ICICI Pru AMC को आकर्षक बनाती है।

ICICI Pru AMC Share Price: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे अधिक स्कीम मैनेज करने वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी के आईपीओ को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था और आज इसकी मार्केट में भी धांसू एंट्री हुई। म्यूचुअल फंड्लस में लगातार बढ़ते घरेलू निवेश के दम पर इसके ₹2165.00 के शेयरों की करीब 20% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इस धांसू एंट्री के बाद शेयर उछलकर बीएसई पर ₹2662 के हाई तक पहुंचा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े। आज यह ₹2586.70 के भाव पर बंद हुआ है। बता दें कि धमाकेदार लिस्टिंग के साथ ही ₹1.2 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली आईसीआईसीआई प्रू एएमसी देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन चुकी है। इसने ₹1.13 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली एचडीएफसी एएमसी को पछाड़ दिया।

क्या रुझान है एक्सपर्ट्स का?

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर हाई एक्सपोजर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी को आकर्षक बनाती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने मजबूत पैरेंट कंपनी और बेहतर इक्विटी लीड्स पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।

एक और ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी ₹3181 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि घरेलू म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ का इसे जबरदस्त फायदा मिला है और उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 20225-2028 के बीच इसका ओवरऑल तिमाही एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना 19% की रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें