UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए कमर कस ली है। बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 जनवरी से 9 फरवरी के बीच होंगी। इस बाद बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए कई बदलाव किए है। इसके साथ ही, सभी केंद्रों और परीक्षकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इस बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएंगी। बोर्ड ने इनकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है।
