Get App

UP Board Exam 2026: इस बार बोर्ड में एप से दर्ज होंगे प्रैक्टिकल के नंबर, सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कई बदलाव किए हैं। इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर एप से दर्ज होंगे और ये सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी, जिसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। आइए जानें इसके बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 2:19 PM
UP Board Exam 2026: इस बार बोर्ड में एप से दर्ज होंगे प्रैक्टिकल के नंबर, सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश
12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर एक एप के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे।

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए कमर कस ली है। बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 जनवरी से 9 फरवरी के बीच होंगी। इस बाद बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए कई बदलाव किए है। इसके साथ ही, सभी केंद्रों और परीक्षकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इस बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराई जाएंगी। बोर्ड ने इनकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है।

इसके अलावा इस बाद 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर एक एप के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए एक एप तैयार कराया है, जिसका लिंक ड्यूटी पर नियुक्त परीक्षकों के मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक इस पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षक इस एप पर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में ही रहकर अंक दे सकेंगे। इसका लिंक और पासवर्ड परीक्षकों को परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंक एप के माध्यम से अपलोड किए जाएंगे। इस एप पर शिकायत भी की जा सकेगी और इसे लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा।

बता दें बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। परीक्षा दो चरणों में संपन्न होंगी। इस बार यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाओं की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाओं पर भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा में नकल या धांधली रोकने के लिए बोर्ड सचिव ने प्रधानाचार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराने और रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर इसे बोर्ड पर उपलब्ध कराना होगा। इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक स्कूल के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करेंगे।

हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। हाईस्कूल आंतरिक मूल्यांकन में नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के नंबर स्कूल के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राप्तांक अपलोड करने के लिए वेबसाइट 10 जनवरी 2026 से क्रियाशील हो जाएगी।

Bihar Board 10th Exam 2026: गणित का पेपर हल करने का ये ट्रिक समझ लिया तो पूरे नंबर आने से कोई नहीं रोक पाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें