MP Board 10th-12th Exam 2026: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। मॉडल पेपर में बदले हुए परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न दिए गए हैं, जिससे परीक्षा की सटीक तैयारी करने में छात्रों को मदद मिलेगी। छात्रों को इससे वास्तविक परीक्षा पैटर्न, विभिन्न प्रश्न प्रकारों (जैसे वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय, और दीर्घ उत्तरीय) और अंक वितरण योजना (मार्किंग स्कीम) की सटीक जानकारी मिलेगी।
