Gold price today : शुक्रवार,19 दिसंबर को सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें जापान के बैंक (BoJ) के पॉलिसी फैसले के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण नीचे आ गईं। अमेरिका में नरम महंगाई के आंकड़ों ने भी इसकी कीमतों को प्रभावित किया है। बता दें कि सोने को महंगाई के खिलाफ बचाव माना जाता है, इसलिए महंगाई घटने से सोने का आकर्षण कम हुआ है। ऐसे मेंसुबह करीब 10:10 बजे MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.56% गिरकर 1,33,772 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, MCX सिल्वर मार्च वायदा 0.26% गिरकर 2,03,034 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
