Get App

Gold price today : प्रॉफिट बुकिंग के कारण MCX पर सोने कीमतें गिरीं, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

Gold price today : सुबह करीब 10:10 बजे MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.56% गिरकर 1,33,772 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, MCX सिल्वर मार्च वायदा 0.26% गिरकर 2,03,034 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:29 AM
Gold price today : प्रॉफिट बुकिंग के कारण MCX पर सोने कीमतें गिरीं, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई
Commodity call : कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं गंगानगर कमोडिटी के अमित खरे। उनको आज गोल्ड मिनी और क्रूड ऑयल में कमाई के मौके दिख रहे हैं

Gold price today : शुक्रवार,19 दिसंबर को सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें जापान के बैंक (BoJ) के पॉलिसी फैसले के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण नीचे आ गईं। अमेरिका में नरम महंगाई के आंकड़ों ने भी इसकी कीमतों को प्रभावित किया है। बता दें कि सोने को महंगाई के खिलाफ बचाव माना जाता है, इसलिए महंगाई घटने से सोने का आकर्षण कम हुआ है। ऐसे मेंसुबह करीब 10:10 बजे MCX गोल्ड फरवरी वायदा 0.56% गिरकर 1,33,772 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, MCX सिल्वर मार्च वायदा 0.26% गिरकर 2,03,034 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

बैंक ऑफ़ जापान (BOJ) ने अपनी मुख्य पॉलिसी दर को बढ़ाकर 0.75% कर दिया है, जो सितंबर 1995 के बाद से इसका सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि यह कदम उम्मीद के मुताबिक ही है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे येन-कैरी ट्रेडर्स पर असर पड़ेगा।

अमेरिका में महंगाई के उम्मीद से कम रहने की वजह से इंटरनेशनल बाजार में भी सोने की कीमतें गिरी हैं। डॉलर इंडेक्स में तेज़ी से भी बुलियन की कीमतें नीचे आईं हैं। डॉलर इंडेक्स 0.10% बढ़ा है। ये एक हफ़्ते के ऊपरी स्तर के पास ट्रेड कर रहा है। इससे बुलियन की अपील कुछ कमजोर पड़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें