Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा की तारीख पास आ रही है। इसी क्रम में राज्य शिक्षा बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी 2026 से शुरू होंगी और 15 फरवरी 2026 तक चलेंगी। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी ने ये जानकारी दी है।
