Get App

Uttarakhand Board Exam: 16 जनवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, शिक्षकों के चयन की तैयारी शुरू

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 6:14 PM
Uttarakhand Board Exam: 16 जनवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, शिक्षकों के चयन की तैयारी शुरू
बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी 2026 से शुरू होंगी और 15 फरवरी 2026 तक चलेंगी।

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा की तारीख पास आ रही है। इसी क्रम में राज्य शिक्षा बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी 2026 से शुरू होंगी और 15 फरवरी 2026 तक चलेंगी। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी ने ये जानकारी दी है।

बता दें, राज्य में छात्रों का कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद शिक्षकों की एसआईआर डयूटी लगा दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सिर पर आ गई हैं। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन माजिला के मुताबिक एक ही स्कूल से तीन से चार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों पर एक तरफ छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, दूसरी तरफ एक ही स्कूल से तीन से चार शिक्षकों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी काम में लगाया गया है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में शासन ने आदेश जारी किया था कि किसी भी शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाएगा लेकिन शासन का आदेश भी ताक पर रख दिया गया है।

इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, ‘शिक्षकों की एसआईआर डयूटी से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया जाएगा।’ समझा जा रहा है कि राज्य में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को देखते हुए नए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें