CTET February 2026: शिक्षा के क्षेत्र में करियर की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये जरूरी अपडेट है। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और अभी तक सीटीईटी का फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्दी करें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें आज समयसीमा खत्म होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने में हुई गलतियों को सुधारने के लिए कैंडिडेट को पर्याप्त समय भी मिलेगा। इसके लिए करेक्शन विंडो 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में 132 शहरों और 20 भाषाओं में किया जाएगा।
सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा 1 से 5): इसके लिए 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही दो साल का डीएलएड कोर्स किया होना चाहिए या फाइनल ईयर में होना चाहिए।
सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा 6 से 8): ग्रेजुएशन के साथ दो वर्षीय डीएलएड या बीएड किया होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिस देखें।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पेपर-2 सुबह की शिफ्ट में 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। पेपर-1 का आयोजन शाम की शिफ्ट 2:30 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
आजीवन वैध होगा सीटीईटी सर्टिफिकेट
यह परीक्षा पूरे देश के कई शहरों में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता अब पूरे जीवन के लिए यानी आजीवन के लिए कर दी गई है। इसे पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालयों (NVS) और अन्य केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं।