CTET February 2026: आवेदन की लास्ट डेट आज, आधिकारिक वेबसाइट पर फटाफट पूरी कर लें प्रक्रिया

CTET February 2026: शिक्षक बनने के इच्छु युवाओं के लिए सीटीईटी का जरूरी अपडेट है। आज इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आज समयसीमा खत्म होने से पहले आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 132 शहरों में फरवरी 2026 में आयोजित होगी।

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

CTET February 2026: शिक्षा के क्षेत्र में करियर की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये जरूरी अपडेट है। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और अभी तक सीटीईटी का फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्दी करें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें आज समयसीमा खत्म होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने में हुई गलतियों को सुधारने के लिए कैंडिडेट को पर्याप्त समय भी मिलेगा। इसके लिए करेक्शन विंडो 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में 132 शहरों और 20 भाषाओं में किया जाएगा।

योग्यता

सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा 1 से 5): इसके लिए 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही दो साल का डीएलएड कोर्स किया होना चाहिए या फाइनल ईयर में होना चाहिए।

सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा 6 से 8): ग्रेजुएशन के साथ दो वर्षीय डीएलएड या बीएड किया होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिस देखें।

आवेदन शुल्क

फॉर्म भरने के साथ 1 पेपर के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए आवेदन करने पर 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।


दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पेपर-2 सुबह की शिफ्ट में 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। पेपर-1 का आयोजन शाम की शिफ्ट 2:30 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।

आजीवन वैध होगा सीटीईटी सर्टिफिकेट

यह परीक्षा पूरे देश के कई शहरों में आयोजित की जाएगी। सीटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता अब पूरे जीवन के लिए यानी आजीवन के लिए कर दी गई है। इसे पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालयों (NVS) और अन्य केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं।

फॉर्म कैसे भरें

  • आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में apply for CTET Feb 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
  • हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • अंत में पेपर और श्रेणी के मुताबिक निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Bihar Board Exam 2026: लड़कों से ज्यादा लड़कियां देंगी बिहार में बोर्ड परीक्षा, 28 लाख से ज्यादा छात्रों की परीक्षा का कार्यक्रम हुआ घोषित

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।