Bihar Board Model Paper 2026: बिहार विद्यायल परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षिक वर्ष 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की मदद करने के लिए प्रैक्टिस प्रश्न पत्र (सैंपल पेपर) जारी कर दिए हैं। ये पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ये लाखों छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न, अंक कैसे दिए जाएंगे, और 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के पूरे स्ट्रक्चर को समझने में मदद करेंगे। छात्र 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नए मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के साथ प्रस्तुत किए गए हैं।
