CBSE Class 10 Science Exam 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE अगले साल 20 फरवरी 2026 को क्लास 10 साइंस का एग्जाम करवाएगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। जो छात्र आने वाले बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे इस खबर में नीचे दिए पैटर्न, मार्किंग स्कीम, इंस्ट्रक्शन्स और दूसरी डिटेल्स देख सकते हैं। क्वेश्चन पेपर में 3 सेक्शन में 39 सवाल होंगे। सेक्शन A बायोलॉजी, सेक्शन B केमिस्ट्री और सेक्शन C फिजिक्स है।
