Dhurandhar: इन दिनों सिनेमा की दुनिया में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने धमाल मचाया हुआ है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। लेकिन फिल्म में अक्षय खन्ना के 'रहमान डकैत' किरदार ने पूरी लाइम लाइट लूट ली है। चारों ओर बस रहमान डकैत के खौफ और 'फसला' गाने की ही तारीप हो रही है।
