Get App

Christmas Theatre Release: इस क्रिसमस पर थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्म, जानिए कौन सी फिल्मों में होगी टक्कर!

Christmas Theatre Release: क्रिसमस 2025 सिनेमा प्रेमियों के लिए जबरदस्त सरप्राइज लेकर आ रहा है, जहां बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की टॉप फिल्में 25 दिसंबर को एक साथ रिलीज हो रही हैं। रोमांस से लेकर एक्शन, हॉरर-कॉमेडी तक हर जॉनर की ये 8 फिल्में थिएटर्स में जगह तलब कर रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कड़ी जंग लड़ेंगी।

Shradha Tulsyan
अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 19:29
Christmas Theatre Release: इस क्रिसमस पर थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्म, जानिए कौन सी फिल्मों में होगी टक्कर!

वृषभ (Vrusshabha)
मोहनलाल की भव्य फैंटसी-एक्शन फिल्म साउथ सिनेमा का दमदार तीर है। नंदा किशोर निर्देशित ये पैन-इंडिया प्रोजेक्ट रोशन मेका, शनाया कपूर और जहरा एस. खान के साथ शानदार VFX और पौराणिक स्टोरी लेकर आ रही है। मिथुन चक्रवर्ती का स्पेशल अपीयरेंस इसे और खास बनाता है। साउथ फैंस के लिए मसाला एक्शन का फुल डोज है।

एनाकोंडा (Anaconda 2025)
हॉलीवुड का हॉरर-कॉमेडी मेटाफिक्शन जैक ब्लैक और पॉल रड स्टारर है। 1997 की क्लासिक का रीमेक बनाने अमेजन जंगल पहुंचे दो दोस्तों का डरावना एडवेंचर रहेगा। क्रिसमस पर हंसी-डर का अनोखा कॉम्बो, जो फैमिली और थ्रिल सीकर्स दोनों को लुभाएगा। ग्लोबल अपील से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत दावा है।

इक्कीस (Ikkis)
परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक, धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा लीड में हैं। 1971 युद्ध की बहादुरी वाली देशभक्ति कहानी मैडॉक फिल्म्स का प्रोडक्शन। क्रिसमस पर रोमांस vs देशभक्ति का मुकाबला दिलचस्प होगा। रियल हीरो की स्टोरी से पैट्रियॉटिक दर्शक ठाठ से भरेंगे।

अवतार: फायर एंड ऐश (Avatar: Fire and Ash)
जेम्स कैमरन की साइंस-फिक्शन ट्रायोलॉजी का तीसरा भाग है। पांडोरा की दुनिया में नई चुनौतियां, शानदार VFX और एक्शन से भरपूर है। बॉलीवुड-साउथ से मुकाबला करेगी ये ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बनेगी। IMAX स्क्रीन्स पर दबदबा, फैमिली ऑडियंस का बड़ा टारगेट रहेगा।

मार्क (Mark)
हॉलीवुड की एक और एंट्री, थ्रिलर-एडवेंचर जॉनर में है। क्रिसमस क्लैश में हॉलीवुड का दम दिखाएगी ये फिल्म। डिटेल्ड प्लॉट के साथ सरप्राइज एलिमेंट्स, जो वीकेंड फैमिली व्यूअर्स को अट्रैक्ट करेगी। ग्लोबल स्टारकास्ट से बजरंगी भाईजान जैसा अपील रहेगी।

क्रिसमस पर 8 फिल्मों का क्लैश रिकॉर्ड तोड़ सकता है। तू मेरी... रोमांस से लीड लेगी, जबकि वृषभ और अवतार VFX से आगे रहेगी। हॉलीवुड की एनाकोंडा सरप्राइज पैकेज बनेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें