Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर की तीन कंपनियों के शेयर आज 24 दिसबंर को कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। इनमें अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) और एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
