Get App

Pharma Stocks: फोकस में इन 3 फार्मा कंपनियों के शेयर, 4.5% तक उछले भाव, जानिए वजह

Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर की तीन कंपनियों के शेयर आज 24 दिसबंर को कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। इनमें अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) और एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 10:23 AM
Pharma Stocks: फोकस में इन 3 फार्मा कंपनियों के शेयर, 4.5% तक उछले भाव, जानिए वजह
Pharma Stocks: जायडस लाइफसाइंसेज ने स्विट्जरलैंड की बायोफार्मा कंपनी Bioeq AG के साथ साझेदारी की है

Pharma Stocks: फार्मा सेक्टर की तीन कंपनियों के शेयर आज 24 दिसबंर को कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। इनमें अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) और एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

1. अजंता फार्मा (Ajanta Pharma)

अजंता फार्मा ने बायोकॉन के साथ सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) को लेकर एक इन-लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। यह दवा GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट श्रेणी की है और वयस्क लोगों में ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए इस्तेमाल होती है। इस समझौते के तहत बायोकॉन, अंजता फार्मा को मध्य एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 23 देशों में एक्सक्लूसिव और 3 देशों में सेमी-एक्सक्लूसिव मार्केटिंग के लिए सेमाग्लूटाइड की सप्लाई करेगी।

कंपनी ने बताया कि इन बाजारों में इस दवा का पेटेंट मार्च 2026 में समाप्त हो रहा है। Ajanta Pharma को उम्मीद है कि आवश्यक रेगुलेटरी मंजूरियां मिलने के बाद इस दवा का कमर्शियलाइजेशन 2026 के अंत या शुरुआती 2027 तक किया जा सकेगा। यह डील Ajanta के इंटरनेशनल पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकती है। इस खबर के बाद आज शुरुआती कारोबार में अंजता फार्मा के शेयर 4.5 फीसदी तक उछल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें