Stranger Things का पांचवां और धमाकेदार आखिरी सीजन का पहला वॉल्यूम रिलीज हो चुका है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। दूसरा वॉल्यूम क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को आएगा। वहीं, 2 घंटे से ज्यादा ग्रैंड फिनाले न्यू ईयर इवनिंग यानी 31 दिसंबर को रिलीज होगा। 1980 के दशक की यादों से भरी हॉरर, साइंस फिक्शन और इमोशनल ड्रामा का यह अनोखा मेल Netflix के इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल सीरीज बन चुका है। इसे खूब अवॉर्ड्स और सराहना भी मिली है।
