Get App

स्टीव, डस्टिन, इलेवन से लेकर वेक्ना तक, कितनी है Stranger Things के स्टार्स की कमाई; जानिए पूरी डिटेल

Stranger Things के आखिरी सीजन के साथ इसके स्टार्स की कमाई भी चर्चा में है। Steve, Dustin, Vecna से लेकर Eleven और Joyce तक, जानिए किस कलाकार ने शो से कितनी दौलत बनाई और कौन सबसे अमीर निकला।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 7:19 PM
स्टीव, डस्टिन, इलेवन से लेकर वेक्ना तक, कितनी है Stranger Things के स्टार्स की कमाई; जानिए पूरी डिटेल
Sadie Sink ने Stranger Things के दूसरे सीजन में Max Mayfield के रूप में एंट्री ली थी।

Stranger Things का पांचवां और धमाकेदार आखिरी सीजन का पहला वॉल्यूम रिलीज हो चुका है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। दूसरा वॉल्यूम क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को आएगा। वहीं, 2 घंटे से ज्यादा ग्रैंड फिनाले न्यू ईयर इवनिंग यानी 31 दिसंबर को रिलीज होगा। 1980 के दशक की यादों से भरी हॉरर, साइंस फिक्शन और इमोशनल ड्रामा का यह अनोखा मेल Netflix के इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल सीरीज बन चुका है। इसे खूब अवॉर्ड्स और सराहना भी मिली है।

2016 में शुरू हुई इस सीरीज ने अपने युवा कलाकारों को ग्लोबल स्टार बना दिया, वहीं 80 के दशक के कई मशहूर चेहरों के करियर को भी नई जान दी। यहां हम Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के आधार पर बता रहे हैं कि Hawkins के किन हीरो और विलेन ने असल जिंदगी में सबसे ज्यादा दौलत बनाई है।

Caleb McLaughlin (Lucas Sinclair)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें