Cinema Ka Flashback: फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने खुलासा किया है कि रेखा ने अमिताभ बच्चन से प्यार होने के बावजूद बिजनेसमेन मुकेश अग्रवाल से शादी करने का फैसला क्यों किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में रमानी ने बताया कि जब रेखा को यह एहसास हुआ कि अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते के मुकम्मल होने की उम्मीदें शायद पूरी न हों, तो उन्होंने अपने जीवन में स्थिरता लाने का फैसला किया। रमानी ने आगे बताया कि उन्होंने ही रेखा को मुकेश से मिलवाया था, जो अभिनेत्री के सबसे बड़े और कट्टर फैन थे।
