Get App

Cinema Ka Flashback: जब रेखा के दिल पर लिखा था अमिताभ बच्चन का नाम, फिर मुकेश अग्रवाल संग क्यों लिए थे सात फेरे? वजह जान उड़ जाएंगे होश

Cinema Ka Flashback: रेखा की शादी दिल्ली के बिजनेसमेन और टेलीविजन निर्माता मुकेश अग्रवाल से हुई थी। दोनों ने 1990 में शादी की थी, लेकिन अग्रवाल ने एक साल बाद सुसाइड कर ली थी।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 9:17 PM
Cinema Ka Flashback: जब रेखा के दिल पर लिखा था अमिताभ बच्चन का नाम, फिर मुकेश अग्रवाल संग क्यों लिए थे सात फेरे? वजह जान उड़ जाएंगे होश
प्यार अमिताभ बच्चन से तो फिर रेखा ने क्यों की थी मुकेश से शादी?

Cinema Ka Flashback: फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने खुलासा किया है कि रेखा ने अमिताभ बच्चन से प्यार होने के बावजूद बिजनेसमेन मुकेश अग्रवाल से शादी करने का फैसला क्यों किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में रमानी ने बताया कि जब रेखा को यह एहसास हुआ कि अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते के मुकम्मल होने की उम्मीदें शायद पूरी न हों, तो उन्होंने अपने जीवन में स्थिरता लाने का फैसला किया। रमानी ने आगे बताया कि उन्होंने ही रेखा को मुकेश से मिलवाया था, जो अभिनेत्री के सबसे बड़े और कट्टर फैन थे।

रमानी ने बताया- मुकेश ने उससे दो-तीन मिनट बात की और मुझे उसका नंबर उसे देने के लिए कहा था। वहीं रेखा ने मुझे अपना नंबर उसे न देने के लिए कहा । लेकिन मुकेश ने उसका नंबर लिया और फिर उसे फोन किया।

डिजाइनर ने आगे कहा मुकेश अग्रवाल कोई खास नहीं थे। कद में छोटे और सांवले थे, लेकिन जब आप उनसे बातचीत शुरू करते, तो वे बहुत अच्छे इंसान थे। वे आपके सामने से छह बार गुजर जाएं, तब भी आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। वहीं दूसरी ओर, वह एक डिवा थीं ।

उन्होंने आगे बताया आंखों में असीम सच्चाई लिए उन्होंने मुझसे कहा कि वो रेखा से बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर कभी उनसे मिलने का मौका मिला, तो आप सोच भी नहीं सकतीं कि मेरे लिए इसका क्या मतलब होगा और आपने क्या हासिल किया होगा। वो दुनिया की सबसे खुश इंसान होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें