Get App

शेयर बाजार में ₹4 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स 400 अंक टूटा, लाल निशान में डूबे अधिकतर सेक्टर

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी पर आज 21 नवंबर को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स करीब आधा प्रतिशत टूटकर बंद हुए। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते निवेशकों का रुख सतर्क दिखा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक या 0.47% गिरकर 85,231.92 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 16:14
शेयर बाजार में ₹4 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स 400 अंक टूटा, लाल निशान में डूबे अधिकतर सेक्टर

इंडिया VIX 10% उछला
शेयर बाजार की चाल मापने वाले इंडिया VIX में बड़ी उछाल देखने को मिली। इंडिया VIX 10% से ज्यादा उछलकर 13.39 पर पहुंच गया, जो बताता है कि बाजार में डर और अनिश्चितता बढ़ रही है।

ग्लोबल बाजारों से भी नकारात्मक संकेत मिले। अमेरिकी बाजारों में रातोंरात तेज गिरावट आई। साथ ही, अमेरिका के जॉब डेटा ने वहां की लेबर मार्केट को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ाई, जिससे वॉल स्ट्रीट पर दबाव गहराया।

अधिकतर सेक्टर गिरे
FMCG को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी में 2 प्रतिशत तक की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं IT, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, और हेल्थकेयर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। FMCG इकलौता ऐसा इंडेक्स था जिसमें थोड़ी बढ़त दिखी। वहीं ऑटो मामूली गिरावट के साथ फ्लैट रहा।

निवेशकों के ₹4.30 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 472.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 476.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 1.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), आईटीसी (ITC) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 0.55 फीसदी से लेकर 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के शेयरों में 1.61 फीसदी से लेकर 2.33 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,338 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,338 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,278 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,897 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 163 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 87 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 225 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें