नवंबर के आखिरी हफ्ते में भारत के SUV बाजार में दो बड़े प्रोडक्ट लॉन्च होंगे, जहां Tata Motors 25 नवंबर को नई Sierra लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वहीं Mahindra & Mahindra 27 नवंबर को XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV लाने की तैयारी में है। दोनों मॉडल्स अपने-अपने सेगमेंट में नए प्लेटफॉर्म, मॉडर्न केबिन तकनीक और फीचर-फुल पैकेज के साथ आ रहे हैं, ताकि अपने ब्रांड की SUV लाइनअप को मजबूत कर सकें।
