Stocks to Watch: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 181 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिली है। कंपनी ने शुक्रवार 21 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि वह नॉर्दर्न रेलवे के एक बड़े प्रोजेक्ट में एल-1 बिडर के रूप में उभरी है। यह ठेका 2x25 kV ट्रैक्शन सिस्टम के तहत ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) मॉडिफिकेशन और फीडर वायर कार्य के डिजाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है।
