Get App

IPOs This Week: 24 नवंबर से शुरू हफ्ते में 3 नए पब्लिक इश्यू, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुले Sudeep Pharma IPO में नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। IPO 25 नवंबर को बंद होगा। अगले सप्ताह शेयर बाजार में नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 9:24 AM
IPOs This Week: 24 नवंबर से शुरू हफ्ते में 3 नए पब्लिक इश्यू, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट
Mother Nutri Foods IPO 26 नवंबर को खुलेगा और 28 नवंबर को बंद होगा।

24 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में रौनक थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO खुल रहे हैं और सभी SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुले Sudeep Pharma IPO में नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं डिटेल...

नए खुल रहे IPO

SSMD Agrotech India IPO: 34.09 करोड़ रुपये का इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 27 नवंबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 2 दिसंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 114-121 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Mother Nutri Foods IPO: यह 26 नवंबर को खुलेगा और 28 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 39.59 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 111-117 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 3 दिसंबर को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें