24 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में रौनक थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल 3 नए IPO खुल रहे हैं और सभी SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुले Sudeep Pharma IPO में नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 3 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं डिटेल...
