महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने महिंद्रा–BT इनवेस्टमेंट कंपनी (मॉरिशस) लिमिटेड (MBTICM) में बची हुई 43% हिस्सेदारी भी खरीद ली है। यह खरीद 66.33 करोड़ रुपये में की गई। कंपनी ने 21 नवंबर को इस बारे में शेयर बाजारों को बताया। BT होल्डिंग्स लिमिटेड (BTHL) और MBTICM के साथ शेयर खरीदने का एग्रीमेंट हो चुका है।
