भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने टाटा की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) पर आरोप लगाया है कि कंपनी के घटिया इक्विपमेंट राजस्थान सर्किल में एयरटेल की मोबाइल सर्विस में रुकावट डाल रहे हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लेटर में एयरटेल ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर से दिक्कत पैदा हुई है, जो उसकी सर्विस की क्वालिटी पर असर डाल रही है। कई टेक्निकल मीटिंग्स, जॉइंट टेस्ट और निर्देशों के बावजूद, तेजस नेटवर्क्स ने सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
