जयप्रकाश एसोसिएट्स 14वीं कंपनी है, जिसका अदाणी ग्रुप ने इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत अधिग्रहण किया है। पिछले करीब 10 सालों में अदाणी समूह ने दिवालिया कंपनियों को अधिग्रहण पर करीब 35,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस समूह ने जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण ऐसे वक्त किया है जब देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ज्यादा फोकस है। अदाणी ग्रुप ने पहले जिन कंपनियों का अधिग्रहण किया है, उनमें से ज्यादातर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हैं। इनमें पावर, पोर्ट्स, रियल एसेट आदि शामिल हैं।
