बिहार सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया है। विभागों के बंटावारे में दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के चीफ उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। दीपक, फिलहाल न तो वे विधायक हैं और न ही एमएलसी, ऐसे में सीधे मंत्रिपद की शपथ लेने के बाद वह चर्चा में आ गए हैं। वहीं शनिवार को दीपक प्रकाश नें अपने विभाग का जिम्मा संभाला और इस दौरान वो मीडिया से भिड़ते नजर आए।
