Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर बनी हुई है। लगातार दसवें दिन औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 5:00 बजे 24 घंटे का औसत AQI 380 रहा। राष्ट्रीय राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 स्थानों पर AQI 400 के पार पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जिसने राजधानी को धुंध की मोटी चादर में ढक दिया है।
