Get App

Delhi AQI: जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली, लगातार 10वें दिन AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में; अब ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम

Delhi AQI Today: खराब होते हालात पर काबू पाने के लिए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अपने नियमों को और सख्त कर दिया है। CAQM ने दिल्ली सरकार और एनसीआर राज्य सरकारों को सार्वजनिक, नगर निगम और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने और शेष को घर से काम करने की अनुमति देने का निर्णय लेने का निर्देश दिया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 7:49 AM
Delhi AQI: जहरीली धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिल्ली, लगातार 10वें दिन AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में; अब ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम
Delhi AQI: CPCB के अनुसार, आज सुबह 5:00 बजे 24 घंटे का औसत AQI 380 रहा

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर बनी हुई है। लगातार दसवें दिन औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 5:00 बजे 24 घंटे का औसत AQI 380 रहा। राष्ट्रीय राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 स्थानों पर AQI 400 के पार पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जिसने राजधानी को धुंध की मोटी चादर में ढक दिया है।

'गंभीर' श्रेणी में पहुंचे 14 हॉटस्पॉट

दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, मुंडका, नरेला, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार, विवेक विहार और वजीरपुर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 के निशान को पार कर गया है। वजीरपुर और विवेक विहार स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां AQI का स्तर 440-450 के बीच दर्ज किया गया। केवल मंदिर मार्ग ने ही सबसे अच्छी हवा की गुणवत्ता दर्ज की, जिसका AQI 298 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें