Get App

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने पुलवामा के इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया

Delhi Car Blast: श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती ने जांच का नेतृत्व किया, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से पहले तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: आरिफ निसार डार उर्फ ​​साहिल, यासिर उल अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ ​​शाहिद

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 9:09 PM
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने पुलवामा के इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने पुलवामा के इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को दिल्ली के लाल किला विस्फोट मामले से जुड़े "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया, जिसमें 10 लोग मारे गए थे। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है। पुलवामा के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन भट को "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल मामले की चल रही जांच के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक स्थानीय CID ​​अधिकारी ने बताया विस्फोट की योजना बनाने में उसकी संलिप्तता के ठोस सबूत मिले हैं। एजेंसियां अब "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल में उसकी भूमिका की जांच कर रही हैं।

पुलिस ने "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कैसे किया?

गौरतलब है कि इस पूरे मॉड्यूल का भंडाफोड़ तब हुआ, जब श्रीनगर पुलिस ने अक्टूबर के मध्य में नौगाम की दीवारों पर लगे उन पोस्टरों की जांच शुरू की, जिनमें पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी दी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें