जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को दिल्ली के लाल किला विस्फोट मामले से जुड़े "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया, जिसमें 10 लोग मारे गए थे। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है। पुलवामा के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन भट को "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल मामले की चल रही जांच के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया।
