बिहार में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर काफी खुशी जताई है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी - रामविलास (एलजेपी-आर) ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने 29 में से 19 सीटें जीतीं। इस जीत पर पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान के साथ उनकी मां रीना पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलेगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी।
