Get App

'बंगाल बदलाव के लिए तैयार', अमित शाह BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, तीन दिन का लंबा दौरा

कोलकाता एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शामिक भट्टाचार्य, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु आधिकारी ने किया। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इसके बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "पश्चिम बंगाल परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 3:19 PM
'बंगाल बदलाव के लिए तैयार', अमित शाह BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, तीन दिन का लंबा दौरा
West Bengal Election: अमित शाह BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, तीन दिन का लंबा दौरा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव और SIR को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (29 दिसंबर) की शाम तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह राजनीतिक माना जा रहा है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शामिक भट्टाचार्य, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु आधिकारी ने किया। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इसके बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "पश्चिम बंगाल परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार है। तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल प्रवास के लिए कोलकाता पहुंचा। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के इस स्नेह से अभिभूत हूं।"

एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह सॉल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की कोर कमेटी और चुनाव समिति के साथ अहम बैठकें कीं। इन बैठकों में संगठन की मौजूदा स्थिति, सदस्यता अभियान, बूथ सशक्तिकरण और आगामी चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह यह जानना चाहते थे कि संगठनात्मक चुनावों के बाद जमीनी स्तर पर पार्टी कितनी मजबूत है।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि शाह ने जनवरी से पार्टी की गतिविधियों, रैलियों में मिल रही प्रतिक्रिया और केंद्रीय नेतृत्व के संदेश को जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही संभावित रथ यात्रा, उसके रूट और उससे जुड़ी चुनौतियों पर भी मंथन हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें