पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव और SIR को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (29 दिसंबर) की शाम तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह राजनीतिक माना जा रहा है।
