अमेरिका की टेलिकम्युनिकेशंस कंपनी वेराइजन (Verizon) 13,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यह कंपनी में छंटनी का अब तक का सबसे बड़ा राउंड है। इस जॉब कट के कारण कॉस्ट कटिंग और रीस्ट्रक्चरिंग हैं। वेराइजन के CEO डैन शुलमैन के एक स्टाफ मेमो के मुताबिक, नौकरियों में कटौती गुरुवार को शुरू हुई। शुलमैन का कहना है कि वेराइजन का मौजूदा कॉस्ट स्ट्रक्चर कंपनी की निवेश करने की क्षमता को सीमित करता है। शुलमैन पिछले महीने ही वेराइजन के CEO बने हैं।
