Get App

Dividend Stocks: अगले हफ्ते ये 7 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: अगले हफ्ते 7 कंपनियों के शेयर ex-dividend होंगे। ये कंपनियां 55 रुपये तक का डिविडेंड बांट रही हैं। रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को ही ये डिविडेंड मिलेंगे। देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 6:48 PM
Dividend Stocks: अगले हफ्ते ये 7 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
Ingersoll-Rand (India) 55 रुपये प्रति शेयर का सबसे बड़ा डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stocks: सोमवार 24, नवंबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियां डिविडेंड बांटने वाली हैं। इसमें सरकारी कंपनी Power Finance Corporation और AK Capital Services जैसे नाम शामिल हैं। BSE के डेटा के मुताबिक, ये सभी 24 नवंबर सोमवार से 28 नवंबर शुक्रवार के बीच ex-dividend फेज में जाएंगी।

Ex-dividend date क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब से किसी शेयर को खरीदने पर आपको उसका अगला डिविडेंड नहीं मिलता। इसका मतलब यह है कि अगर आप स्टॉक ex-dividend date के दिन या उसके बाद खरीदते हैं, तो कंपनी जिस डिविडेंड का भुगतान करने वाली है, उसका हक आपको नहीं मिलेगा।

डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक ex-dividend date से एक दिन पहले तक शेयर खरीद लें। तब आपका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में शामिल हो जाता है और आप उस डिविडेंड के योग्य बन जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें